
संवाददाता अंशु सोनी: छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी जी एवं उनकी टीम के नेतृत्व में जीपीएम जिले के दोनों सर्राफा संघ अध्यक्ष विनोद सोनी( पेंड्रा )सुनील सोनी (गौरेला) एवं दोनों के पदाधिकारी के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुआ इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं उनकी टीम ने सभी के योगदान की प्रशंसा की एवं साथ मिलकर एक टीम बनाने का आदेश भी दिया यह कार्यक्रम पटियाला हाउस पेंड्रा में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में नरेंद्र जैन नितेश जैन विनोद सोनी अमित सोनी प्रकाश सोनी दीपक सोनी घनश्याम सोनी राम लखन सोनी जितेंद्र सोनी अंशु सोनी पप्पू सोनी भवन सोनी गुलाब सोनी कैलाश सोनी अनिल सोनी विवेक सोनी राजुल सोनी संजू सोनी सौरभ सोनी राम सोनी दीपक लकी सोनी आनंद सोनी लल्लू सोनी एवं बड़ी संख्या में सभी सर्राफा व्यापारी शामिल हुए।





