
साधु का भेष बना लिया,लोग बाबा मानकर दूर-दूर से उसके पास आने लगे,हाल ही में पुलिस को जानकारी मिली कि ये बाबा कोई और नहीं बल्कि वॉन्टेड अपराधी है
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के बरेली से पुलिस ने लूट के मामले में 32 साल से वांटेड चल रहे राम आधार नाम के व्यक्ति को अरेस्ट किया है। साधू के वेश में रह रहे आरोपी के हज़ारो अनुयाई है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि 1992 में लूट के बाद आरोपी ने साधु का भेष बना लिया था। इस अरसे में उसने अपने भक्त भी बना लिए थे।लोग बाबा मानकर दूर-दूर से उसके पास आते थे। लेकिन हाल ही में पुलिस को जानकारी मिली कि ये बाबा कोई और नहीं बल्कि वॉन्टेड अपराधी है। इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और उस साधु के ही भेष में गिरफ्तार कर लिया।





