
हार गई मुहब्बत… जीत गया ‘कैंसर’……
न्यूज डेस्क दिल्ली: सोशल मीडिया पर लाखों दिलों में अपनी जगह बना चुके सोशल मीडिया सेंसेशन विवेक पंगेनी ने अमेरिका इलाज के दौरान दुनिया को अलविदा कह दिया। वो लंबे समय से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। अपनी बीमारी से जूझते हुए भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विवेक और उनकी पत्नी श्रीजना काफी एक्टिव थे। वो लगातार अपने वीडियोज को शेयर करते रहते थे। उनकी कहानी ने लाखों लोगों को प्रेरित किया और उन्हें अपनी मुश्किलों से उबरने की हिम्मत दी। उनके निधन की खबर के बाद उनके फॉलोअर्स को बड़ा सदमा लगा है।कैंसर से जूझते हुए भी रहे पॉजिटिव…विवेक पंगेनी के बारे में सबसे खास बात ये थी कि उन्होंने अपने कैंसर के इलाज के पलों को लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ शेयर किया। उनकी इंस्टाग्राम रील्स और वीडियो में उनके इलाज की जानकारी, मानसिक संघर्ष और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय मिलता था। इन वीडियो के जरिए उन्होंने ये संदेश दिया कि कठिन समय में भी उम्मीद और सकारात्मकता को बनाए रखना जरूरी है। विवेक स्टेज 4 के ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे, जिसमें उनके बचने के बेहद कम चांस थे, लेकिन फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी।




