
तेज रफ़्तार से आ रही हाइवा ने एक स्कूली छात्रा को कुचल दिया,अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा की मृत्यु हो गयी
मुंगेली : रफ़्तार का कहर आज सुबह 11बजे की घटना तेज रफ़्तार से आ रही हाइवा ने एक स्कूली छात्रा को आत्माननद स्कूल के सामने कुचल दिया जिसमे छात्रा के कमर से नीचे पूरी तरह से जख़्मी होगया छात्रा को तत्काल वहां से गुजर रही एक प्राइवेट एम्बुलेंस में जिला अस्पताल ले जाया गया पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा की मृत्यु हो गयी ये हादसा उस वक्त हुवा जब छात्रा घर से स्कूल को जा रही छात्रा जो की सिर्फ 14 वर्ष की थी फील हाल पुलिस ने हायवा को अपने कब्जे में ले लिया है हाइवा नम्बर CG10 1315 है




