
नशे की लत को पूरा करने को मंदिरों मे चोरी करता था गिरोह.. 4 युवक पकडे गए
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP की गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जो लंबे समय से मंदिरों को निशाना बना मंदिर में रखे दानपात्रों में मौजूद रकम को साफ कर देते थे। पुलिस ने मामले में पीयूष, बॉबी, सनी और अमन निवासी नंदग्राम को गिरफ्तार किया है।इन पर पर दिल्ली और मेरठ में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस के मुताबिक, नशे के शौक को पूरा करने के लिए आरोपी चोरी किया करते थे. पुलिस की पकड़ में ना आ जाए इसलिए चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी का इस्तेमाल करते थे।आरोपियों द्वारा मेरठ से स्कूटी और दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी की गई थी, जिसका इस्तेमाल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता था। आरोपी पहले मोटरसाइकिल पर घूम कर क्षेत्र के मंदिरों की रेकी करते थे। इसके बाद घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी समेत मंदिर के दान पात्रों से चुराई हुई रकम बरामद की।





