Home Breaking गुरु घासीदास ने मानवता और भाईचारे का संदेश दिया, जो आज भी...

गुरु घासीदास ने मानवता और भाईचारे का संदेश दिया, जो आज भी सार्थक है – विधायक दीपेश

218
0



रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा :- बेमेतरा नगर के मोहभट्टा रोड़ जोड़ा जैतखाम में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में विधायक दीपेश साहू बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए। सर्वप्रथम विधायक ने गुरुगद्दी व जैतखंभ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना किया। इस अवसर पर विधायक ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी गुरु घासीदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। बाबा जी का संदेश है की मनखे-मनखे एक समान इससे बढक़र दूसरा कोई संदेश नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के मानवता और भाईचारे का संदेश दिया है जो आज भी सार्थक है। उन्हें कहा कि बाबा के सत्य के रास्ते में चलने का संदेश दिया है। जैतखाम में सफेद ध्वजा शांति भाईचारे का प्रतीक है।गुरु घासीदास ने छत्तीसगढ़ में सतनामी समुदाय की स्थापना ‘सतनाम’ के सिद्धांत पर की, जिसका अर्थ हैं सत्य और समानता। वे एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व थे, जिन्होंने जातिगत भेदभाव और अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई। गुरु घासीदास ने सत्य का प्रतीक जय स्तंभ की रचना की, एक सफेद रंग का लकड़ी का लड्डा, जिसके शीर्ष पर एक सफेद झंडा होता हैं, जो सत्य के मार्ग पर चलने वाले श्वेत व्यक्ति का प्रतीक हैं। ‘सतनाम’ सदैव स्थिर रहता हैं और सत्य का स्तंभ (सत्य स्तंभ) माना जाता हैं तथा मनखे मनखे एक समान के महान विचार से समाज में समरसता और समानता की अलख जगाने वाले सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के बताऐ रास्ते आज सम्पूर्ण मानव समाज के लिए पथप्रदर्शक हैं, बाबा की जयंती पर उन्हें कोटि कोटी प्रणाम। इस अवसर पर शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, विकास तंबोली, धर्मेंद्र साहू, युगल देवांगन,सर्व हिन्दू सनातन संगठन क्व राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी, गोलू कोसले, रेवा राम निषाद, ओमकर साहू ,दीनानाथ साहू सहोद्रा नवरंगे,जीडी कुर्रे सर, राजेश मार्केडेय, अरुण कुमार खरे BEO ,पियूष शर्मा, राजेश मार्केडेय,खेलन सोनवानी विजय पात्रे, मुकेश कुर्रे, हरिचंद, अजय, नीलेश, पियूष शर्मा, डॉ नरेश साहू, विजय पात्रे ,डॉ प्रकाशभारती ,केवल सोनवानी, टेकराम कुर्रे, गोपाल नवरंगे आदि उपस्थित रहे ll कार्यक्रम का आयोजन राजेश नवरंगे द्वारा किया गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here