
तिल्दा नेवरा: ओवर टेक करना पड़ा भारी 2 लोगो की मौके पर मौत आज दिनांक 18 12.2024 के प्रातः 8:00 बजे ग्राम चिचोली से सतीश डेहरिया अपने मोटरसाइकिल क्रमांक CG04 pm 7309 से जय प्रकाश यादव को तिल्दा रेलवे स्टेशन छोड़ने आ रहा था कि ग्राम तुलसी न्यू सीजी ढाबा के सामने स्विफ्ट डिजायर को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही टीवीएस लूना क्रमांक सीजी 22 AE 9845 से टकराकर दुर्घटना होने से मौके पर ही सर में चोट लगने से मृत्यु हो गई जिन्हें तत्काल पुलिस के द्वारा उठाकर सामुदायिक अस्पताल तिल्दा लाया गया बाद उनके परिजन को सूचना दी जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।मृतक सतीश डहरिया पिता चुन्नू डहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी चिचोली थाना खरोरा। मृतक जय प्रकाश यादव पिता बच्चा यादव उम्र 38 ग्राम पूंजी पथरा जिला रायगढ़।







