
बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ शासन ने डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदल दिया जो कि समाज के भावनाओं को आहत करने का कार्य किया है जिससे समाज के लोगों की मांग है कि नाम को ना बदले यथा स्थिति नाम रखा जावे मांग को लेकर केन्द्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप के आदेशानुसार 19.12.24 दिन गुरुवार को सुबह 10:00 बजे तूता ( माना ) रायपुर धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी सहभागिता देकर सामाजिक एकता की परिचय देते हुए ,अपने क्षत्रिय शक्ति का प्रदर्शन कर शासन को जवाब देने की अपील की गई है।





