Home Breaking राजधानी रायपुर में नगर पालिक, नगर परिषद् ,और नगर पंचायत के अंतर्गत...

राजधानी रायपुर में नगर पालिक, नगर परिषद् ,और नगर पंचायत के अंतर्गत वाडों के आरक्षण की कार्यवाही 19 दिसंबर को आयोजित

86
0



रायपुर नितिन कुमार जायसवाल: राज्य शासन द्वारा रायपुर जिले के नगर पालिक निगम / नगर पालिका परिषद् / नगर पंचायत के अंतर्गत वाडों के आरक्षण की कार्यवाही हेतु अधोहस्ताक्षरकर्ता (कलेक्टर) को विहित प्राधिकारी घोषित किया गया है। एतद् द्वारा आम जनता को सूचित किया जाता है कि आगामी निर्वाचन हेतु वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही दिनांक 19.12.2024 को प्रातः 11 बजे से शहीद स्मारक भवन, जी.ई.रोड़ रजबंधा मैदान रायपुर में की जावेगी। आरक्षण की कार्यवाही के दौरान आम नागरिक उपस्थित रह सकते है, जिसकी जानकारी निम्नानुसार है:-

निकाय का नाम

नगर पालिक निगम रायपुर 11.00-12.00 बजे तक

नगर पालिका परिषद् तिल्दा-नेवरा 12.00-12.45 बजे तक

नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा 12.45-1.30 बजे तक

क्रमांक

5. नगर पालिका परिषद् आरंग 1.30-2.15 बजे तक

6. नगर पालिका परिषद् अभनपुर नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद 3.00-3.30 बजे तक 3.30-4.00 बजे तक

7.नगर पंचायत मानाकैम्प 4.00-4.30 बजे तक

8.नगर पंचायत खरोरा.4.30-5.00 बजे तक

9.नगर पंचायत समोदा 5.00-5.30 बजे तक

10.नगर पंचायत चंदखुरी 5.30-6.00 बजे तक

11.नगर पंचायत कुर्रा 6.00-6.30 बजे तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here