
रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा: 15 दिसंबर रविवार को बेमेतरा के ई-रिक्शा चालक कल्याण संघ का बैठक संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई वहीं पदाधिकारी की नियुक्ति भी की गई जिसमें संघ के सभी सदस्यों की उपस्थिति में सर्व सहमति से अध्यक्ष रामचंद्र बारले, उपाध्यक्ष राकेश साहू एवं निर्मल वर्मा, सचिव मोहम्मद फारूक एवं कोषाध्यक्ष बलदेव दास बंजारे को नियुक्त किया गया। संघ के उपाध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिससे संघ को सुचारू रूप से चलाने एवं शासन द्वारा निर्धारित यातायात के नियमों का पालन करने आदि विषयों पर चर्चा हुई उक्त जानकारी उपाध्यक्ष राकेश साहू द्वारा दिया गया.





