Home Breaking लव स्टोरी का हुआ द एंड: 25 साल के प्रेमी की अचानक...

लव स्टोरी का हुआ द एंड: 25 साल के प्रेमी की अचानक ही हार्ट अटैक से मौत हो गई,मौत की जानकारी जब गर्लफ्रेंड को हुई,तब वह तनाव मे आ गई,और कुछ मिनट बाद ही प्रेमिका ने….

100
0



लव स्टोरी का हुआ द एंड: 25 साल के प्रेमी की अचानक ही हार्ट अटैक से मौत हो गई,मौत की जानकारी जब गर्लफ्रेंड को हुई,तब वह तनाव मे आ गई,और कुछ मिनट बाद ही प्रेमिका ने फांसी का फंदा लगाकर जान दें दी

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के हमीरपुर मे 25 साल के पंकज यादव की अचानक ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। जैसे ही पंकज की मौत की जानकारी उसकी गर्लफ्रेंड रोहिणी (22) को हुई। वह तनाव मे आ गई.. कुछ मिनट बाद ही रोहिणी ने फांसी का फंदा लगाकर जान दें दी।करीब 10 माह पूर्व रोहिणी ने पंकज से शादी करने के लिए थाने में आकर जमकर हंगामा किया था। लेकिन पंकज शादीशुदा होने के चलते तैयार नहीं हुआ, जबकि लड़की शादी के लिए अड़ी रही। इसके बाद में परिजनों के दबाव में आकर उसने पंकज के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज कर दिया था।दोनों का प्रेम परवान चढ़ता रहा…जमानत के बाद पंकज बाहर था, लेकिन दोनों का प्रेम परवान चढ़ता रहा। पंकज अपने पीछे पत्नी पुष्पा उर्फ़ गुड़िया व तीन माह के पुत्र अनमोल को रोता बिलखता छोड़ गया है। अचानक हुई इस घटना से दोनों परिवारों मे कोहराम मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here