Home Breaking काफी प्रयास के बाद भी युवक को जॉब नहीं मिला,लिव इन मे...

काफी प्रयास के बाद भी युवक को जॉब नहीं मिला,लिव इन मे रह गर्लफ्रेंड करती थी टोका टाकी,कहती घर बैठे खाते हो, इसलिए युवक थक हारकर उठाया कदम

71
0



काफी प्रयास के बाद भी युवक को जॉब नहीं मिला,लिव इन मे रह गर्लफ्रेंड करती थी टोका टाकी,कहती घर बैठे खाते हो, इसलिए युवक थक हारकर उठाया कदम

उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर 73 मे 27 साल की आयु के इंजिनियर मयंक चंदेल निवासी जिला शाहजहांपुर ने फांसी लगाकर जान दें दी। वह 4 साल से अपनी गर्लफ्रेंड संग लिव इन रिलेशनशिप मे रहता था। घर का खर्च लड़की ही उठाती थी। काफी प्रयास के बाद भी उसे जॉब नहीं मिल पा रही थी।सुसाइड नोट मे लिखा. लिव इन मे रह रही युवती उसे टोका टाकी करती,कहती घर बैठे. खाते हो, इसलिए वह थक हारकर जीवन ख़त्म कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here