Home Breaking कन्नौद-आष्टा मार्ग के सिया घाट पर रापी लगाकर देर रात लूट की...

कन्नौद-आष्टा मार्ग के सिया घाट पर रापी लगाकर देर रात लूट की वारदात करने वाले गिरोह का देवास पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश

59
0



कन्नौद थाना पुलिस ने महज़ 72 घण्टे में संपूर्ण गैंग को किया गिरफ्तार, संपूर्ण मश्रुका बरामद चार दिन पहले हरदा के कार सवार परिवार के साथ भी की थी लूट विगत वर्षों से लगातार सिया घाट और घनतलाव घाट पर वारदातें कर रही थी गैंग।

अनिल उपाध्याय खातेगांव/देवास कन्नौद : आष्टा मार्ग पर हथलाई घाट पर 8 दिसंबर की रात को हरदा निवासी एक परिवार के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को कन्नौद थाना पुलिस ने महज़ 72 घण्टे में संपूर्ण गैंग को किया गिरफ्तार, कर घटना में प्रयुक्त औजार एवं लूटी सामग्री को बरामद करने में सफलता प्राप्त की हे।जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने कन्नौद थाने पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि चार दिन पहले हरदा के कार सवार परिवार जो सीएचएल इंदौर से इलाज कराकर लौट रहा था,सिया घाट पर उनकी कार का टायर पंचर हो गया । टायर बदलने के दौरान अज्ञात आरोपियों ने परिवार के साथ मारपीट कर नकदी और आभूषण लूट लिए । उक्त घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई एवं पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर से थाना कन्नौद में अपराध क्रमांक 880/2024 धारा 309(6),115(2),296 BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री केतन अडलक के निर्देशन एवं थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वारा भौतिक,तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सिया घाट पर कुछ व्यक्ति हथियारों के साथ छिपकर बैठे हैं और कार चालको की गाडिया पंचर करने के लिये उनके द्वारा घाट के उतार पर रापी लगाई गई है । सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान की घेराबंदी की गई । जंगल में पांच व्यक्ति पाये गये जो घाट के उतार पर रापी लगाकर बैठे थे ओर वाहन का टायर पंचर होने पर सवारियों को लूटने के सबंध में बात कर रहे थे पुलिस आहट सुनकर उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया परंतु सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम 01.बनेसिंह उर्फ बजेसिंह पिता जगन्नाथ ग्राम बापचा थाना सिध्दिगंज जिला सिहोर

02.उत्तम पिता शोभाराम निवासी ग्राम नंदाना थाना नर्मदानगर जिला खण्डवा

03.रामेश्वर उर्फ सुक्या पिता धूलिया निवासी ग्राम थुरिया थाना कन्नौद जिला देवास

04.भजन पिता रामसिंह निवास ग्राम दावत थाना कन्नौद

05.राजेश उर्फ राजू पिता नर्मदाप्रसाद होना बताया । आरोपीगण के कब्जे से वाहनो को पंचर करने हेतु लगाई गई रापी,तलवार घुरा लादिया और कुल्हाड़ी जप्त की गई । उक्त गैंग के मुखिया बजेसिंह उर्फ बनेसिंह से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने साथी राजेन्द्र,कमलसिंह,मेहरबान,गणेश के साथ मिलकर दिनाक 08.12.2024 की रात्री में टवेरा वाहन में सवार दो पुरुष तीन महिलाओ के साथ मारपीट कर नगद रूपये और सोना चांदी के आभूषण लुटे थें । जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण गणेश पिता सजन निहाल,राजेन्द्र पिता फुलसिंह,मेहरबान पिता हरिसिंह निवासीगण नरवाखेड़ी थाना सिब्दीगंज जिला सिहोर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपियो के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है । उक्त आरोपियो को माननीय न्यायालय से रिमाण्ड पर लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

जप्‍तशुदा सामग्री:- 03 मोबाईल,दो बैग व पर्स,नगदी रूपये 5000/- का मश्रुका जप्त किया गया ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-1.बनेसिंह उर्फ बजेसिंह पिता जगन्नाथ ग्राम बापचा थाना सिध्दिगंज जिला सिहोर

2.उत्तम पिता शोभाराम निवासी ग्राम नंदाना थाना नर्मदानगर जिला खण्डवा

3.रामेश्वर उर्फ सुक्या पिता धूलिया निवासी ग्राम थुरिया थाना कन्नौद जिला देवास

4.भजन पिता रामसिंह निवास ग्राम दावत थाना कन्नौद

5.राजेश उर्फ राजू पिता नर्मदाप्रसाद उम्र 22 साल निवासी कुसमानिया

6.गणेश पिता सजन निहाल निवासी नरवाखेड़ी थाना सिब्दीगंज जिला सिहोर

7.राजेन्द्र पिता फुलसिंह निवासी नरवाखेड़ी थाना सिब्दीगंज जिला सिहोर

8.मेहरबान पिता हरिसिंह निवासी नरवाखेड़ी थाना सिब्दीगंज जिला सिहोर

आपराधिक रिकार्ड :-1. गणेश पिता सजन निहाल निवासी नरवाखेड़ी थाना सिब्दीगंज जिला सिहोरक्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा1 कोतवाली 589/2020 25,27 Arms Act2 कोतवाली 517/2020 457,380 IPC3 बागली 307/2020 457,380 IPC4 बागली 561/2020 379 IPC5 कांटाफोड़ 236/2020 457,380 IPC

2. उत्तम पिता शोभाराम निवासी ग्राम नंदाना थाना नर्मदानगर जिला खण्डवाक्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा1 कन्नौद 886/2024 310(4),310(5) BNS ,25 Arms Act2 नर्मदानगर खण्डवा 424/2023 394 IPC

3.राजेन्द्र पिता फुलसिंह निवासी नरवाखेड़ी थाना सिब्दीगंज जिला सिहोरक्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा1 बागली 04/2020 457,380 IPC2 कांटाफोड़ 205/2020 457,380 IPC3 बागली 307/2020 457,380 IPC4 पलासिया इन्दौर 03/2020 379 IPC5 कांटाफोड़ 236/2020 457,380 IPC 6 कोतवाली 589/2020 25,27 Arms Act7 कांटाफोड़ 34/2020 379 IPC

4. रामेश्वर उर्फ सुक्या पिता धूलिया निवासी ग्राम थुरिया थाना कन्नौद जिला देवासक्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा1 कन्नौद 369/2015 376IPC2 कन्नौद 886/2024 310(4),310(5) BNS ,25 Arms Act3 कन्नौद 294/2014 379 IPC4 कन्नौद 28/2018 120-B,34,343,363,366-A,376(2)(i), 376(2)(n),376(D) IPC 3/4,5G/6 POCSO Act5 कन्नौद 296/2014 25 Arms Act6 कन्नौद 295/2014 34 Ex. Act

5. भजन पिता रामसिंह निवास ग्राम दावत थाना कन्नौदक्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा1 कन्नौद 769/2023 294,323,34,506 IPC2 नर्मदानगर खण्डवा 424/2023 394 IPC3 कन्नौद 24/2021 294,323,34,506 IPC

6.राजेश उर्फ राजू पिता नर्मदाप्रसाद उम्र 22 साल निवासी कुसमानियाक्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा1 कन्नौद 546/2023 457,380 IPC2 कन्नौद 543/2023 382,414 IPC3 कन्नौद 548/2022 34 Ex. Act4 कन्नौद 478/2023 379 IPC5 कन्नौद 11/2024 382 IPC6 कन्नौद 886/2024 25 Arms Act 310(4),310(5) BNS

सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी, थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट,उनि राहुल रावत,दीपक भोण्डे,रमेश पचलानिया,अभिषेक सेंगर,शुभम परिहार,सउनि गणेश विश्नोई,प्रआर अशोक जोसवाल, मोहनसिंह, आर बालकृष्ण, राजेन्द्र, देवेन्द्र, योगेन्द्र,निकेतन,बॉबी,हर्ष कन्हैयालाल, शैलेन्द्र, महेश, गोरख,राहुल,रोहित,आनंद जाट,हिंमाशु एवं सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here