Home Breaking दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर की जेडआरयूसीसी के सदस्यों की सहमति,...

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर की जेडआरयूसीसी के सदस्यों की सहमति, तिल्दा नेवरा नगर के दीपक शर्मा को बनाया गया सदस्य

69
0



तिल्दा नेवरा: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर ने रेलवे बोर्ड के अनुमोदन से जोन की 20वीं क्षेत्रीय रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति जेडआरयूसीसी के सदस्यों की सहमति घोषणा उपरांत नियुक्ति जारी की है। समिति में लंबे समय से प्रदेश और क्षेत्र की रेल समस्याओं रेलवे के विकास और यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर प्रयासरत दीपक शर्मा को सदस्य नियुक्त किया है। वर्ष 2001 से लगातार 24 वर्षों से क्षेत्र की रेल समस्याओं और मांगों को लेकर सक्रिय रहे दीपक शर्मा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और छत्तीसगढ़ के प्रथम रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) भारत सरकार की राष्ट्रीय रेलवे सलाहकार परिषद पहले निर्वाचित सदस्य रहे हैं, इसके अलावा चार बार जोन की सलाहकार समिति और एक बार रायपुर मंडल की सलाहकार समिति सदस्य के सदस्य रहे हैं।अपनी नियुक्ति और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य दीपक शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पूर्व मंत्री और रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, क्षेत्रीय विधायक और राज्य सरकार में मंत्री टंकराम वर्मा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा, छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्याम नारंग का आभार व्यक्त किया है। दीपक शर्मा पूर्व में जोन की बैठकों में प्रदेश, क्षेत्र और स्थानीय रेल सुविधाओं की मांग को लेकर के सक्रिय रहे हैं, रेल विकास, यात्री सुविधाओं के मुद्दों को रेल मंत्रालय तक पहचाने के लिए क्षेत्रीय सांसद से लेकर रेल मंत्री तक संपर्क कर प्रयास किए हैं, अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत पहले बड़े-बड़े स्टेशनों का नाम ही शामिल किया जा रहा था योजना की घोषित होते ही लगातार तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में शामिल करने पत्राचार और मांग की गई परिणाम स्वरूप पहले कार्य योजना में ही तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन को शामिल कर लिया गया, एक शहर एक नाम एक पहचान का उद्देश्य लेकर लम्बे समय से प्रयास कर वर्ष 2018 में तिल्दा रेलवे स्टेशन सहित केन्द्र और राज्य सरकार के कार्यालयों का नाम का नाम तिल्दा या नेवरा के स्थान पर एकसाथ जोड़कर तिल्दा नेवरा करवाया। तिल्दा नेवरा में रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण सहित विभिन्न यात्री सुविधाओं के विस्तार और ट्रेनों के ठहराव के लिए प्रयास कर सफलता को प्राप्त किया।दीपक शर्मा को जोनल रेलवे सलाहकार समिति में पुनः सदस्य नियुक्त किए जाने पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं क्षेत्र की विभिन्न संगठनों, व्यापारी संगठनों सहित नगर वासियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here