Home Breaking 18 सैकेंड में पत्नी पर 11 वार, बेटा भी जन्म देने वाली...

18 सैकेंड में पत्नी पर 11 वार, बेटा भी जन्म देने वाली माँ पर करता रहा प्रहार, टूटी साँसे, सीसी कैमरे से खुला राज

177
0



18 सैकेंड में पत्नी पर 11 वार.. बेटा भी जन्म देने वाली माँ पर करता रहा प्रहार.. टूटी साँसे.. सीसी कैमरे से खुला राज

उत्तर प्रदेश: UP आगरा के ट्रांस यमुना के शंभू नगर में रामा देवी की हत्या पति दधीच व बेटे मनोज ने बडी ही बेरहमी से की थी। पति ने लोहे की राॅड और बेटे ने डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार किए। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पति 18 सेकंड में 11 वार करता है। वहीं घटना के बाद आराम से घर में जाकर सो गया। बहू के सास को अस्पताल ले जाने के बाद आरोपी पिता-पुत्र सामान समेटकर फरार हो गए। वजह यह थी की पिता -पुत्र अपने शौक पूरे करने को मकान बेचना चाहते थे, महिला विरोध कर रही थी। इसी फेर मे महिला की हत्या कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here