
8 माह पहले लव मैरिज करने वाली पूजा ने ही नए प्रेमी से कराई पति की हत्या.. अब पत्नि व उसका आशिक पकडे गए.. कॉल डिटेल ने खोला ब्लाइंड मर्डर केस
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के प्रयागराज मे सरायइनायत इलाके के लीलापुर खुर्द गांव में गंगा के किनारे चाकू से गोद कर हुई सीपू पटेल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया।सीपू की पत्नी पूजा ने जायदाद हड़पने एवं प्रेमी के साथ रहने के लिए प्रेमी से उसकी हत्या कराई थी । पुलिस ने पूजा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो सच सामने आ गया। सुबह सर्विलांस की मदद से पुलिस ने पूजा के प्रेमी विजय बहादुर वर्मा निवासी लोदीपुर, मलावां को चैनपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि सीपू अपने हिस्से की कुछ जायदाद बेच चुका था। केवल मकान एवं कुछ जमीन बची थी… जिसे भी वह बेचना चाहता था, जिस पर पति पत्नी में विवाद हुआ तो पत्नी ने प्रेमी के साथ उसकी हत्या का प्लान बना लिया। फिर शराब पिलाकर हत्या कर दी गई। अब विजय व पूजा अरेस्ट है।





