
न्यूज डेस्क दिल्ली: सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं। सुकुमार के इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में फहाद फासिल विलेन के रोल में हैं। फहाद ने फिल्म में भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाया है, जो फिल्म का मुख्य विलेन हैं। भंवर सिंह शेखावत के रोल के लिए अभी फहाद फासिल की बहुत तारीफें हो रही हैं। लोगों ने फहाद के काम को पसंद किया हैं। वही अब लोग फहाद के फीस की भी बात कर रहे हैं। पुष्पा 2 एक मेगा बजट फिल्म हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस मेगा बजट फिल्म ने दो दिनों में ही वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा कमाई किया हैं। लेकिन जानकर हैरानी होगी कि दो दिनों में 400 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म से फहाद फासिल को सिर्फ 8 करोड़ रुपया फीस मिला हैं। फिल्म के बजट और कमाई के तुलना में फहाद को बहुत कम फीस मिला हैं। वही रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन को इस फिल्म से 300 करोड़ रुपया फीस मिला हैं।





