
रेस्टोरेंट मे हुआ हंगामा,ज्योतिष व उसके परिवार ने मांगी थी विलायती बिरयानी और शुद्ध शाकाहारी बिरयानी जिसके स्थान पर उन्हे रोस्टेड ‘मुर्गा’ परोस दिया गया
मेरठ के रोमियो लेन रेस्टोरेंट मे हुआ हंगामा…मांगी थी विलायती बिरयानी… परोस दिया रोस्टेड चिकन, ज्योतिष परिवार ने लगाया आरोप





उत्तर प्रदेश: UP के मेरठ मे गंगानगर स्थित रोमियो लेन रेस्टोरेंट मे भोजन करने गए ज्योतिष व उसके परिवार को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा जब शुद्ध शाकाहारी बिरयानी के स्थान पर उन्हे रोस्टेड ‘मुर्गा’ परोस दिया गया। परिवार के सदस्यों ने यह टेस्ट भी किया। इसके बाद हंगामा हो गया। हालांकि रोमियो लेन रेस्टोरेंट स्वामी सन्नी अग्रवाल ने इस घटना को साजिश बताया हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। हालांकि वायरल वीडियो मे स्टाफ अपनी गलती स्वीकार करते दिख रहा हैं।