Home Breaking प्रोजेक्ट कॉलोनी हिरमी में विवाह पंचमी धूमधाम से मनाया गया

प्रोजेक्ट कॉलोनी हिरमी में विवाह पंचमी धूमधाम से मनाया गया

83
0



हिरमी- रावन : ग्रामीण अंचलों में विवाह पंचमी को लेकर काफी उत्साह देखा गया। शहर से गांव तक कहीं अखंड रामधुन, अष्टजाम, रामचरितमानस का अखंड पाठ तो कहीं विवाह गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वातावरण भक्तिमय हो गया। शैल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा धार्मिक मान्यता है कि विवाह पंचमी के दिन प्रभु राम और माता सीता की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में चल रही तमाम तरह की समस्याएं भी दूर होती हैं. अगर भक्त विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता की पूजा आराधना करें तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. विवाह पंचमी के दिन किए गए विशेष उपाय से वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं. साथ ही संतान सुख की प्राप्ति होती है. प्रसिद्ध गायत्री मंदिर व शिव मंदिर समेत जिलेभर का मठ-मंदिर सजा हुआ है। मोहरा रावन हिरमी सकलोर में मिथिला की पौराणिक परंपरा के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सीताराम विवाह उत्सव मनाया । जगत जननी माता जानकी जन्म भूमि मिथिला की पौराणिक परंपरा के अनुसार प्रभुश्रीराम का स्वागत से लेकर विवाह पंचमी को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । विवाह पंचमी उत्सव को लेकर चौक-चौराहों पर चारो दुल्हा में बड़का कमाल सखिया.. आदि भक्तिमय गीतों से गुंजेमान हो रहा था। हिरमी के पंडित सीताराम उपाध्याय जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रोजेक्ट कॉलोनी में सामूहिक आरती के साथ विवाह उत्सव मनाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here