
तिहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा: बेटा ही निकला कातिल… अपने ही हाथों खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार..
न्यूज डेस्क दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के नेब सराय थाना इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है। बेटे अर्जुन ने ही माता-पिता व बहन की हत्या की थी। पिता राजेश बेटे को मारता-पीटता था। यहां तक की मोहल्ले में खुलेआम भी सड़क पर उसकी पिटाई करता था। बेटे अर्जुन को लगता था कि घरवाले उसके पीछे पड़े रहते हैं। वह अकेला रहना चाहता था। उसने अपने पिता के चाकू से ही हत्या कर दी। दक्षिण दिल्ली के नेबसराय थाना क्षेत्र के देवली गांव में बुधवार सुबह मूलरूप से महेंद्रगढ़ के खेड़ी निवासी राजेश कुमार (51), पत्नी कोमल (46) व बेटी कविता (23) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।





ऐसे मारा..राजेश: पहली मंजिल पर मृत मिले। उनकी सोते हुए हत्या की गई। धारदार हथियार से उनका गला काटा गया। सिर पर ही चाकू के दो निशान मिले।
कोमल (47) – कोमल भूतल पर मृत मिली। गला काफी हद तक कटा हुआ था। शरीर के अन्य हिस्सों पर ही चाकू के निशान हैं। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने वारदात का विरोध किया।
बेटी कविता (23)- गर्दन करीब-करीब पूरी कटी हुई थी। शरीर पर चाकू के कई वार के निशान मिले ।
