Home Breaking तिल्दा ब्लॉक के इस सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र में चोरी की...

तिल्दा ब्लॉक के इस सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र में चोरी की चर्चा, मिलान के बाद पाई गई….

103
0



तिल्दा नेवरा: सहकारी समिति बिलाडी के उप केंद्र ग्राम पंचायत खपरी खुर्द उप केंद्र के धान खरीदी केंद्र में धान चोरी की शिकायत निकली खोखली धान के बोरो (कट्टो) के मिलान से लगाया गया पता।

प्रदेश में 14 नवंबर से धान खरीदी का महा पर्व प्रारंभ किया गया इस बीच तिल्दा ब्लॉक के सहकारी समिति बिलाड़ी के उप केंद्र खपरी खुर्द में खरीदे गए धान कट्टो (बोरो) की चोरी की चर्चा खोखली पाईं गई।

ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बिलाड़ी पंजीयन क्रमांक 1507 के उप केंद्र खपरी खुर्द में खरीदे गए धान के कट्टो ( बोरो )की चोरी की अफवाह उड़ी थी जिससे क्षेत्र में काफी हड़कंप मच गया था तरह तरह की बाते की जा रही थी जिसके बाद @nitinkumar द्वारा उप केंद्र खपरी खुर्द पहुंच कर पूरे मामले का जायजा लिया जहा कई तरह की बाते सामने आई जहा पर धान खरीदी केंद्र के प्रभारी रूपेंद्र कुमार नायक ने बताया की धान के कट्टो की चोरी होने की शिकायत पर 3 दिसंबर तक खरीदी की गई कुल धान के कट्टो का मिलन किया गया जहा पर 3 दिसंबर तक यह कुल 5780.40 कुंटल धान की खरीदी की गई है जहा इसका मिलन में धान के कट्टे बराबर पाए गए एक भी धान के कट्टो की चोरी यह पर नहीं पाया गया।

जब प्रभारी रूपेंद्र कुमार नायक से पूछा गया कि खपरी खुर्द के इस खुले में धान खरीदी केंद्र बनाया गया है जहा पर सीसीटीवी कैमरे नही लगाए गए हैं साथ ही यह पर प्रयाप्त लाइटों की सुविधा भी नही है जब की शासन द्वारा सभी खरीदी केंद्रों के लिए राशि आबंटित कर पैसे भेज दिए गए है तब उन्होंने इसका ठीकरा सरकारी समिति बिलाडी के प्रबंधक मुकेश कुमार वैष्णव के ऊपर फोड़ते हुए कहा कि उन्होंने इस केंद्र के लिए राशि नहीं दिया है जिसके चलते सीसीटीवी कैमरे और प्रयाप्त लाइट नहीं लगाई गई है

वही सूत्रों के अनुसार धान खरीदी प्रारंभ होने के बाद कई सहकारी समितियो में अधिकारी कर्मचारियों के बिच आपशी खीच तान मची हुई है जिसके चलते तिल्दा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के खरीदी केंद्रों में अवेवस्था का आलम बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here