Home Breaking मंगेतर के BF ने साथी संग मिलकर किया था टीचर का क़त्ल,...

मंगेतर के BF ने साथी संग मिलकर किया था टीचर का क़त्ल, 48 साल की उम्र में शादी तय हुई, फेरो से पहले ही हुआ क़त्ल

94
0



शिक्षक मर्डर केस : मंगेतर के BF ने साथी संग मिलकर किया था टीचर का क़त्ल.. 48 साल की उम्र में शादी तय हुई, फेरो से पहले ही हुआ क़त्ल

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के मुज़फ्फरनगर में बरला इंटर कॉलेज के शिक्षक योगेश की हत्या उसकी मंगेतर के प्रेमी अमित ने अपने साथी परमजीत के साथ मिलकर की थी। शिक्षक की शादी तय हो चुकी थी। इस बात की जानकारी उसके प्रेमी अमित को हुई तो उसने योगेश को किडनेप किया और हत्या कर डाली। फिलहाल परमजीत अरेस्ट हैं। मुख्य आरोपी अमित को गिरफ्तार करने को पुलिस दबिश दें रही हैं। पुलिस का दावा हैं की आरोपी अमित युवती से एकतरफा इश्क करता था। इस मामले में युवती की भूमिका की भी जांच हो रही हैं।परिवार का बयान..शिक्षक योगेश की जिंदगी कष्टों में ही गुजर गई। कई बरस की मेहनत के बाद शिक्षक बना। शादी के लिए कई बार बात बनते-बनते बिगड़ गई। आखिरकार 48 साल की उम्र में रिश्ता तय हुआ तो हत्या कर गई।  परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here