Home Breaking शिवसेना ने नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों की पांच सूत्री मांग का समर्थन...

शिवसेना ने नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों की पांच सूत्री मांग का समर्थन दिया

104
0



रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा : शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश सचिव व जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ, राम चौहान ने छत्तीसगढ़ प्रदेश नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों महासंघ एवं जिला बेमेतरा नगर पालिका कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांग जायज को लेकर समर्थन दिया आगे चौहान ने कहा की नगरी निकाय में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी ठेका प्रथा समाप्त किया जाए वहीं 5 से 10 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए एवं शासन की घोषणा अनुसार अन्य विभागों के तर्ज पर₹4000 प्रति मा ह श्रम सम्मान राशि प्रदान किया जाए व निकाय स्तर की मांग नगर पालिका परिषद बेमेतरा में माह में 2022 से जुलाई 2023 तक का लंबित ई, पी, एफ, व ई, ए स, आई , सी राशि का भुगतान किया जाए एवं नगर पालिका के सभी कर्मचारियों को प्रत्येक मा ह समय पर वेतन भुगतान किया जाए इन सभी पांच बिंदु नगर पालिका कर्मचारी की मांग जायज है जिसे शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के जिला प्रभारी चौहान ने एवं पार्टी के जिला प्रमुख गिरवर रजक समर्थन करता है एवं माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव सा य छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन एवं नगरी निकाय प्रशासन से भी अपील करता है कि उक्त नगर पालिका कर्मचारियों की मांग तत्काल पूर्ण किया जाए शिवसेना कार्यालय जिला बेमेतरा के द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन को माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन एवं नगरी निकाय प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here