
रंगीन मिज़ाज़ पत्नि रेखा ने प्रेमी अब्दुल्ला संग मिलकर अय्याशी के फेर में अपने पति को मार डाला
हरियाणा : फरीदाबाद में रंगीन मिज़ाज़ पत्नि रेखा ने प्रेमी अब्दुल्ला संग मिलकर अय्याशी के फेर में अपने पति विजय कुमार को मार डाला। अब पत्नि और उसका आशिक पकडे गए हैं।एनआईटी तीन नंबर पुलिस चौकी के अंतर्गत शिवाजी पार्क पर रहने वाले विजय कुमार की उसी के घर में हत्या कर दी गई। पत्नि रेखा फरार मिली। 9 साल की बेटी सोनम ने पुलिस के सामने राज खोला की अब्दुल्ला अंकल व मम्मी की पापा से लड़ाई हुई थी, मम्मी व अब्दुल्ला ने गले पर तकिया रखकर पापा को मार दिया। अब दोनों हत्यारोपी पुलिस ने पकड़ लिए हैं। घर में 3 मासूम बेटियां हैं। इनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं। आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा…विजय ने अपनी पत्नि रेखा को घर में नग्न अवस्था में पकड़ लिया था। तब दोनों को उसने खूब अपमानित किया था। अब दोनों ने मिलकर बदला ले लिया। मृतक का 25 लाख का बीमा भी मिला। जिसमे नॉमिनी पत्नि रेखा मिली।





