
रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा : आगामी छत्तीसगढ़ विधान सभा के षष्ठम् विधान सभा चतुर्थ सत्र को देखते हुए बेमेतरा जिले में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह सत्र सोमवार, 16 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।इस संबंध में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर तैयार करने और अन्य आवश्यक कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।आदेश के अनुसार, अधिकारी और कर्मचारी केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी से पूर्व स्वीकृति लेकर ही अवकाश पर जा सकेंगे और मुख्यालय छोड़ सकेंगे। इसके साथ ही, अवकाश अवधि के दौरान भी सभी कार्यालय खुले रहेंगे।यह कदम शासन और उच्च कार्यालय को आवश्यक जानकारी और उत्तर समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।




