Home Breaking केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का विधायक साहू ने किया स्वागत

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का विधायक साहू ने किया स्वागत

125
0



रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा :-आज नगर के टाउन हॉल मे आयोजित साहू समाज के युवक युवती सम्मेलन कार्यक्रम मे शामिल होने बेमेतरा पहुचे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का स्थानीय रेस्ट हाउस मे विधायक दीपेश साहू बुके भेटकर भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया और विभिन्न विकाश कार्यों को लेकर गहन चर्चा किया गया इस दौरान पूर्व गृह मंत्री ताम्र ध्वज साहू, दीपक ताराचंद साहू, प्रदेश मंत्री भाजपा ओबीसी मोर्चा होरी लाल सिन्हा, शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, राजू देवांगन, धर्मेंद्र साहू, देवराम साहू पार्षद ,पंचू राम उपाध्यक्ष नगर पालिका, राजू साहू पार्षद, जया साहू पार्षद, युगल देवांगन, रोशन दत्ता, बिसन साहू, गैदा राम साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज, सूर्यकान्त साहू, तहसील अध्यक्ष बेरला, प्रेमु साहू ,उमेश यदु, योगेश वर्मा ,गौरव साहू, गौकरण साहू, निखिल साहू, नारद साहू, निखिल साहू, गजानंद साहू, परमेश्वर साहू, हनुमत,साहू,दीनानाथ ,साहू,परमेश्वर ,गायकवाड,रेवारामनिषाद, राकेश वर्मा ,कमलेश वर्मा गोलू कोशले, डॉ मिलाप राम साहू, शेखर देवांगन, राजू साहू बीरेंद्र साहू, नरेश साहू, लक्ष्मी साहू,रीना साहू, ममता साहू, ओमेश्वरी साहू, नीलम साहू, सीमा साहू, सीलू साहू,सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्ता साहू समाज के पदाधिकारीगण मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here