
तिल्दा नेवरा: तिल्दा नगर से सटे ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा जो की विकास कार्यों के लिए जाने जाते है ग्राम तुलसी नेवरा रायपुर जिले में अपना पहचाना सभी पंचायतों से अलग बनाए है आप को बता दे की ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा सरपंच गुलाब सिंह यदु ने बताया की ग्राम पंचायत में आम जन की सुविधा के लिए सड़क निर्माण से लेकर रोड नाली बिजली तथा पानी के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे है।
सरपंच यदु ने बताया की 2.74 लाख रुपए की पानी टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है साथ युवाओं के लिए ग्राम पंचायत की भूमि पर ही यूटुबर भवन भी बनाया गया है जिससे की ग्राम के युवक युवती अपनी हुनर को ग्राम से लेकर देश विदेश तक प्रदर्शित कर रहे है





विदित हो की तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा में लगभग 10 से 12 साल से अब तक किसी भी परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा था जिसके चलते गांव में जनप्रनिधियों एवं ग्रामीणो के बिच कहा सुनी भी होती थी उनको अब सरपंच के प्रयास से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने जा रहा है सरपंच गुलाब यदु ने बताया कि उनके द्वारा पत्र हितग्राहियों को 2 साल पहले आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए अस्वासन दिया गया था साथ ही गीतग्रहि के साथ ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा से रायपुर कलेक्टर ऑफिस तक आवास योजना का लाभ दिलाने के लिएा जाने का वादा भी किया था अब 31 पात्र हितग्राही गरीब परिवारो का जो पात्र सूची में नाम था तकनिकी त्रुटि के चलते योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था जिनको अब इस योजना का लाभ मिलने वाला है
सरपंच यदु ने विष्णु देव साय के कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा और रायपुर कलेक्टर तथा आवास योजना से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।

