तिल्दा नेवरा:छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (सीजीपीएससी) ने गुरुवार रात राज्य सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट जारी किए। जारी रिजल्ट में रायपुर के पुनीत राम वर्मा ने 9वां स्थान हासिल किया। तिल्दा ब्लाक अंतर गत ग्राम पंचायत छपोरा गांव के निवासी पुनीत राम वर्मा का यह 8वां अटैप्ट था। पुनीत ने बताया कि 2015 में जीईसी रायपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद से ही पीएससी की तैयारी कर रहा था। पहले मेरा सलेक्शन पटवारी में हुआ था। उसके बाद छात्रावास अधीक्षक के तौर पर भी काम किया हूं। फिर आबकारी उप निरीक्षक मेंभी मेरा सलेक्शन हुआ था, लेकिन मैंने जॉइन नहीं किया। पिछले चार साल से दुर्ग में राजस्व विभाग के भू- अभिलेख शाखा में सहायक अधीक्षक के पोस्ट पर कार्यरत हूं। जॉब लगने के बाद भी मैंने कभी अपनी तैयारी नहीं छोड़ी। 2018 में 92वां रैंक था, 2021 में 78 रैंक आया। मैंने 2019 से लेकर 2022 तक लगातार इंटरव्यू दिया, लेकिन मेरा सलेक्शन नहीं हो पा रहा था। कई बार मैं बहुत हताश भी हो जाता था, लेकिन जब अपने अधिकारियों को देखता था तो लगता था मैं कर सकता हूं। सेल्फ मोटिवेशन भी था, क्योंकि मुझे शुरू से यही पोस्ट चाहिए था।जॉब में रहते हुए की तैयारीपुनीत ने बताया कि जॉब के दौरान मैं रोजाना सुबह 5 बजे उठकर 8 बजे तक पढ़ाई करता। इसी तरह काम से लौटने के बाद रात 8 से 11 बजे तक पढ़ता। इसी निरंतर पढ़ाई के कारण मेरा सलेक्शन हो पाया है। शुरुआत में फाइनेंशियल दिक्कतें होती थी, पैसे बचाकर पढ़ाई करता था। लेकिन पढ़ाई के बाद मेरी जॉब लग गई और तैयारी में मदद मिली। पापा सालिक राम किसान हैं और मां बिरझा देवी वर्मा हाउसवाइफ हैं। उन्होंने पढ़ाई नहीं की, लेकिन हमेशा ही मुझे पढ़ाई के लिए कहते थे।