Home Breaking कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक, युवा नागरिक मैं भारत पोर्टल...

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक, युवा नागरिक मैं भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें: कलेक्टर

59
0

कलेक्टर ने संविधान दिवस पर दिलाई शपथ

रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा: कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि लोगों को नशे से दूर रहने और जागरूक करने नशा मुक्ति अभियान के तहत कल दिनांक 27 नवंबर को पदयात्रा निकाले वही बाल विवाह की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करें । कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिले के सभी 15 से 29 वर्ष के युवा नागरिक माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। युवा नागरिकों के पास विभिन्न क्षेत्रों में अप्लाई करने का ऑप्शन है, जैसे कि प्रोफेशनल डेवलपमेंट, शिक्षा, आर्ट, लिटरेचर और सोशल सर्विसेज। सभी एजुकेशनल लेवल्स के युवा, हायर एजुकेशन के छात्र-छात्राएं, इस पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं। वे राष्ट्रीय महत्व के कार्यों में भाग ले सकते हैं और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।युवाओं के लिए सुनहरा मौका, स्किल से जॉब तक इस ऑनलाइन पोर्टल पर ढेरों फायदे । MY Bharat Platform: युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और स्किल्स को बेहतर करने के लिए सरकार की ओर से माय भारत प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है।उन्होंने अधिकारियों से स्वंय व अपने बच्चों जो पत्र है रजिस्ट्रेशन करने कहा ।

कलेक्टर श्री शर्मा ने ध्वनि प्रदूषण, अवैध शराब, मुरम पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। साथ सड़क दुर्घटना रोकने एवं अनफिट वहनों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने धान खरीदी की गतिविधियों की भी जानकारी ली । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद्र अग्रवाल,ए डी एम श्री प्रकाश भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग सहित जिले के सभी एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे । उन्होंने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया । उन्होंने रिहायसी इलाके में अवैध पटाका भंडारण पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए ।

कलेक्टर ने दिलाई संविधान का सम्मान करने और संविधान के अनुरूप नियमों का पालन करने की शपथ कलक्ट्रेट में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान बैठक में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए संविधान का सम्मान करने और संविधान के अनुरूप नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कहा कि हम सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करते हैं कि भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे। संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here