तिल्दा नेवरा: 14 नवंबर चिल्ड्रनस डे के अवसर पर सेंचुरी सीमेंट स्कूल जो अब आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल हो चूका हैं उसमे स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों का मिलन एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया जिसमे सन 1994,2002 से लेकर 2022 के छात्र शामिल हुए ,आज के व्यस्तता भरी जिंदगी मे कभी स्कूल मे एक साथ पढ़े छात्र एक दूसरे से मिलकर उत्साहित दिखे ,अधिकांश छात्र अपनी पुरानी स्कूल के दिन याद करके भावुक हो उठे ,छात्र गौरव छाबरा ,विनय अग्रवाल ,अविनाश मोटवानी ने बताया स्कूल मे बहुत कुछ बदलाव हो चूका हैं पर क्लास रूम वैसे का वैसे हैं जहाँ हमने अपना जिंदगी के हसीन समय बिताये हैं छात्र अंकुर व चिंटू अग्रवाल ,विपिन खूबवानी ,विशाल वाधवानी आपस मे बात करते रहे की हम यहा बैठा करते रहे वहां बैठा करते थे ,स्कूल की छात्र रही सोनम आज डॉक्टर सोनम नायक बन चुकी हैं तोह वहां के टीचर्स व उनके साथ पढ़े छात्र मजाकिया अंदाज मे डॉक्टर साहिबा पैर हाथ मे दर्द हैं दवाई लिख़ दो हसीं मज़ाक करते दिखे स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों का टिका लगा के स्वागत किया गया तत्पश्चात सम्मान मे चाय नास्ते की व्यवस्था रखी गयी थी ,स्कूल के टीचर्स के साथ प्रिंसिपल संगीता क्रिशतोफर द्वारा पूरा प्रबंधन देखा जा रहा था एल्युमनी स्टूडेंट्स ने म्यूजिकल आर्म्स गेम भी खेला व अनेक गानों मे नाच गाना किया एल्युमनी मीट मे जो छात्र छात्राए सेंचुरी स्कूल मे पढ़े हुए थे उन्हें आमंत्रित किया गया स्कूल प्रबंधन द्वारा अप्रैल मे एक बड़ा आयोजन अपने पुराने स्टूडेंट्स के लिए कर सकता हैं जिसमे विदेश मे बस चुके सेंचुरी स्कूल के छात्र भी शामिल होंगे.एल्युमीनिस की तरफ से राहुल तेजवानी ने प्लांट प्रबंधन, स्कूल प्रबंधन, प्रिंसिपल व टीचर्स का आभार व्यक्त किया।