Home Breaking आने वाले समय में भारत में विकसित एकीकृत चिकित्सा का दुनिया...

आने वाले समय में भारत में विकसित एकीकृत चिकित्सा का दुनिया में जीवनरक्षक दवाओ के रूप में उपयोग किया जाएगा – डॉ. प्रकाश टहिलियानी

50
0

तिल्दा नेवरा: सूरत गुजरात के प्रसिद्ध लिवर रोग विशेषज्ञ और सीनियर क्लीनिकल रिसर्च साइंटिस्ट डॉक्टर प्रकाश टहिलियानी जी ने अपने पैतृक गांव में स्थित बी एन बी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा की संस्था में 1973 में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।आज उन्होंने इस संस्था को जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष और जीव विज्ञान कक्ष का 101000 रुपए से जीणोद्वार कर अपने गुरुजनों विमल कुमार गिडीयन और एम एल सोनार ,साथ ही अपने सहपाठियों डॉक्टर हरीश विरानी , राज कपूर कश्यप ,बसंत हरि रामानी ,खिलेश्वर धुरंधर ,लीलाराम जेठवानी ,कुंजलाल साहू नेभनदास बचवानी और कृष्ण मुरारी वर्मा की उपस्थिति में विद्यार्थियों को सौंपा।इस अवसर पर उन के द्वारा अपने गुरुजनों का शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।साथ ही श्री अनिल अग्रवाल , विकास सुखवानी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा ,जन भागीदारी एवं विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, सौरभ जैन ,डॉक्टर खुमान वर्मा, डॉक्टर लक्ष्मण साहू ,अमित अग्रवाल आनंद शर्मा ,दिलहरण निषाद ,ईश्वर यदु द्वारा डॉक्टर प्रकाश टहिलियानी को शाल ,प्रतीक चिन्ह ,अभिनंदन पत्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान मॉडल ,फैंसी ड्रेस में बने नन्हे मुन्ने बच्चे वैज्ञानिक बनकर आर्यभट्ट, वारामिहीर ,महर्षि कणाद ,चरक, चंद्रशेखर वेंकटरमन ,विक्रम साराभाई, एपीजे अब्दुल कलाम आदि बने। कबाड़ से जुगाड़ की प्रदर्शनी भी लगाई गई ।

उक्त कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एल के जाहिरे, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक संतोष शर्मा भी उपस्थित रहे ।उन्होंने उक्त प्रदर्शनी की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि इस तरह बच्चों में वैज्ञानिक सोच कुछ नया करने का आत्मविश्वास आएगा और उनकी सोच को नई दिशा मिलेगी ।जिससे वे अपनी सोच को नयी गति प्रदान करेंगे ।अनिल अग्रवाल जी ने उक्त कार्यक्रम हेतु डॉक्टर प्रकाश टहिलियानी की दानशीलता और उनके सोच की सराहना की ।उन्होंने कहा कि आज के समय में डॉक्टर प्रकाश के जैसे लोगों का मिलना बहुत ही मुश्किल है जिन्होंने अपने सहपाठियों और गुरुजनों सबको एक साथ मंच पर लाकर अपनी पूर्व संस्था के कमरों का जीर्णोद्धार कर विकास कार्य में अहम भूमिका निभाई । श्रीमती राम भाई शर्मा ,सौरभ जैन ,विकास सुखवानी, दीपक चौइथवानी, डॉक्टर खुमान वर्मा, गौरव अग्रवाल, डॉक्टर लक्ष्मण साहू ,विजय ठाकुर ने विद्यालय की छात्र-छात्राओं को स्पोर्ट किट भी वितरित किया ।जिसकी अनिल अग्रवाल जी और उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों ने मुक्त कंठ से सराहना की और उन्हें विद्यालय के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया ।

विद्यालय के शिक्षकों विनोद वर्मा, अंश टंडन, जितेंद्र कुमार जेहोआश , खूबचंद कश्यप, सुषमा दुबे ,सविता वर्मा ,कुसुम नाग तक्षशिला खाखा ने जन भागीदारी एवं विकास समिति के समस्त सदस्यों का स्मृति चिन्ह, पुस्तक देकर सम्मान किया ।इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद एवं जन भागीदारी समिति कोहका महाविद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा ,अनीता सक्सेना ,किरण वर्मा ,श्रीमती टहिलियानी ,श्रीमती विरानी उपस्थित थे ।कार्यक्रम में डॉक्टर एम एल सोनार ने विद्यार्थियों को डॉक्टर प्रकाश से प्रेरणा लेकर उनके जैसा महान कार्य करने का मार्गदर्शन दिया साथ ही सिकल सेल एनीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। विमल कुमार गिडियन जी ने डॉ प्रकाश की तुलना दीपक से की ।उन्होंने कहा कि वे स्वयं मेहनत कर पूरे चिकित्सा जगत और शिक्षा जगत को आलोकित कर रहे हैं। डॉ प्रकाश ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने गुरुजनों व घोष मैडम ,सोनार सर को दिया। आज 40 वर्षों बाद अपने सहपाठियों के साथ विद्यालय आकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संगीता रानी जेहोआश, शारदा वर्मा, अर्चना शेंदे ,सरिता सेन ,अंश टंडन, विनोद वर्मा, किरण साहू ,अल्का मिश्रा ,कुसुम नाग के मार्गदर्शन में विज्ञान मॉडल और कबाड़ से जुगाड़ की प्रदर्शनी भी लगाई थी ।एक छात्रा ने विमल कुमार गीडियन को उनका स्केच बनाकर भेंट किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन जेहोआश , सुमन नेताम कांति बडा ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं सुषमा दुबे, सुरेश सेन, तु केंद्र वर्मा, नरेंद्र रात्रे ,भगवानसिंह नेताम, निलेश कटारिया ,मुकेश सेन, लक्ष्मी वर्मा, सविता वर्मा का रहा साथ ही निधि शर्मा ,आशीष वर्मा, लोकेश नायक ,लोकेश ठाकुर ने संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था की। कार्यक्रम में अभिनंदन पत्र का वाचन और स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ राजेश चंदानी ने किया ।कार्यक्रम में विशेष रूप से अमित अग्रवाल, आनंद शर्मा, मनोज निषाद, बेबी गोस्वामी ,दिलहरण निषाद ,सौरभ जैन का योगदान रहा।आभार प्रदश॔न जेहोआश ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here