Home Breaking शासकीय प्राथमिक शाला लदरा में बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया

शासकीय प्राथमिक शाला लदरा में बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया

21
0

गरियाबंद : शासकीय प्राथमिक शाला लदरा में बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया इस कार्यक्रम में बाल मेला ,मूर्तिकला प्रदर्शनी,चित्रकला प्रदर्शनी, टी एल एम प्रदर्शनी,सांस्कृतिक कार्यक्रम ,न्योता भोज का आयोजन रखा गया था बाल मेला में बच्चों ने अपना स्टॉल लगाया था जिसमें नाश्ते की दुकान,भेल सेंटर ,किराना दुकान आदि थे चित्रकला और मूर्तिकला प्रदर्शनी में बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन कियाकार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल व संकुल प्राचार्य टिकेंंद्र नाग,संकुल समन्वयक देवनाथ पांडे ,लक्ष्मीकांत सोनी शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भुवनो नायक उपाध्यक्ष बनीता पोर्टी, पंच रायबती नायक,सरस्वती मांझी,मैना बाई राठौर,गणमान्य नागरिक मनधर जगत ,ठाकर नायक,रघुवर नायक,उग्रसेन राठौर ,योगेश ध्रुवा,रोहित सोम,कुमार मांझी, कुरसो राम नागेश,नीलांबर नागेश ,हीरासिंह पोर्टी,हराबती नायक,इंदुमती माझी,सुमति मांझी कि उपस्थित में प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया फिर प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात स्वागत की औपचारिकता पूर्ण कर अथितियों को को स्टॉल निरीक्षण करवाया गया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पश्चात बच्चों को न्योता भोजन करवाया गया कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक अवनीश पात्र के मार्गदर्शन में हुआ संस्था के शिक्षक महिपाल सिंह कंवर,बलराम साहू द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया प्रधान पाठक अवनीश पात्र ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के मनोबल को बढ़ाता है उनमें आत्मविश्वास को बढ़ाता है बच्चें बुनियादी शिक्षा से परिचित होते हैं इस कार्यक्रम के सफलता का श्रेय प्रधान पाठक ने शाला प्रबंधन समिति और ग्रामीण जनों को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here