Home Breaking बालिका शिक्षा अभियान के 5 वें संस्करण “हर कदम बेटी के संग”...

बालिका शिक्षा अभियान के 5 वें संस्करण “हर कदम बेटी के संग” का शुभारंभ विकासखंड तिल्दा के कार्यालय में मोबाइल वैन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

35
0

तिल्दा नेवरा: हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रूम टू रीड “बालिका शिक्षा कार्यक्रम” के अंतर्गत राष्ट्रीय अभियान “हर कदम बेटी के संग, मिल कर लाएं बदलाव हम 2024” का शुभारंभ विकासखंड तिल्दा के कार्यालय में, विकासखंड शिक्षा अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम में “मोबाइल वैन’ को हरी झंडी दिखा कर बालिका शिक्षा के आयामों को जानने व जीवन कौशल की मनोरंजक कहानियों को चलचित्रों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य लेकर गांव में भेजा गया जिससे समुदाय के हर व्यक्ति को इसकी जानकारी हो और बालिका शिक्षा को लेकर सभी जागरूक हों। इसी कड़ी में कार्यक्रम से जुड़ी बालिकाएं जिन्होंने अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना निडरता से किया है उससे संबंधित वीडियो भी साझा किया गया जिसे देखकर उपस्थित सभी प्रोत्साहित एवं प्रसन्न हुए। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जे. एन. टंडन, श्री राजेश चंदानी, प्राचार्य BNB शासकीय उ. मा. विद्यालय नेवरा, श्रीमती पापिया बैनर्जी, प्राचार्या शासकीय उ. मा. विद्यालय टंडवा, प्राचार्य श्री अनिल वर्मा शासकीय उ. मा. विद्यालय सरोरा,संकुल समन्वयक श्री तुलसी राम साहू , व्याख्याता श्रीमती ज्योति कश्यप,शिक्षिका श्रीमती खिलेश्वरी वर्मा व श्रीमती ममता शर्मा सेजेस रायखेड़ा ,श्रीमती प्रभा वर्मा, प्र. प्राचार्या सेजेस नेवरा, एवं अधिकारीगण, सामुदायिक सदस्य व रूम टू रीड से लाभान्वित भूतपूर्व बालिकाएं, रूम टू रीड के अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here