Home Breaking कलेक्टर के निर्देश पर राईस मिल का भौतिक सत्यापन खाद्य विभाग के...

कलेक्टर के निर्देश पर राईस मिल का भौतिक सत्यापन खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा 01 राईस मिल को ब्लैक लिस्ट किया गया

66
0

कलेक्टर के निर्देश पर राईस मिल का भौतिक सत्यापन खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा 01 राईस मिल को ब्लैक लिस्ट किया गया

रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा: खरीफ वर्ष 2023-24 में मेसर्स सिन्हा राईस मिलिंग सैगोना जिला बेमेतरा के प्रोप्राईटर द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर राईस मिल का भौतिक सत्यापन खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किए जाने पर 9423.20 क्विंटल शासकीय धान कम पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत कार्यवाही करते हुए आगामी आदेश पर्यन्त फर्म मेसर्स सिन्हा राईस मिलिंग सैगोना प्रोप्राईटर जितेन्द्र सिन्हा को काली सूची में दर्ज करते हुए उक्त मिल में छ०ग० राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा आपूर्ति किये जा रहे विद्युत कनेक्शन को विच्छेद किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here