Home Breaking अमृत संचय अभियान खातेगांव विकासखंड के ग्राम बहेड़ी में जामनेर नदी के...

अमृत संचय अभियान खातेगांव विकासखंड के ग्राम बहेड़ी में जामनेर नदी के स्टाप डेम से संग्रहित हुआ हजारों लीटर पानी

71
0

नदी एवं नालों पर बने स्टाप डेम से संचयित किया जा रहा है लाखों लीटर वर्षा का जल, अमृत संचय अभियान के तहत बारिश के पानी को सहेजने के लिए सभी मिलकर कर रहे हैं कार्य

अनिल उपाध्याय : खातेगांव देवास कलेकटर श्री ऋषव गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में देवास जिले में वर्षा जल संचय के लिए “अमृत संचय अभियान” चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले की जनपद पंचायत खातेगांव विकासखंड के ग्राम बहेड़ी की जामनेर नदी पर बने स्टाप डेम से हजारों लीटर पानी संग्रहित हो गया है। इस स्टाप डेम से अब बहता पानी रूकने गया तथा पानी के संचय होने से क्षेत्र का वाटर लेवल भी बना रहेगा। जिले के सभी नागरिक बोरी बंधान अभियान से जुड़कर पानी का संचय करने में सहभागिता करें।उल्लेखनीय है कि “अमृत संचय अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों में विभिन्न जल स्रोतों पर जन सहयोग से बोरी बंधान का निर्माण किया जा रहा है तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाए जा रहे है। जिले में नदी एवं नालों पर जगह-जगह बनाए गए स्टाप डेम से लाखों लीटर वर्षा का जल संग्रहित किया जा रहा है। अभियान में सभी की सहभागिता से करोड़ों लीटर बारिश का जल सहेजा गया। जिले के नागरिकगण भी पानी को सहेजने के लिए इस महत्ती अभियान से जुड़ रहे हैं तथा अपनी स्वेच्छा से अपनी घरों की छत पर रूफ वाटर हॉर्वेस्टिंग सिस्टम को लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here