Home Breaking सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान हो रहे सड़क हादसों को रोकने जिला...

सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान हो रहे सड़क हादसों को रोकने जिला पुलिस की विशेष पहल

86
0

बलौदा बाजार: विगत दिनों सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों के सांथ एक्सीडेंट की घटनाएं कुछ जिलों में हुई थी, इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान प्रातः 06:00 बजे से 09:00 तक यातायात एवं थानों के बल द्वारा नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक करने वालों को एवं तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों को समझाइस दी जा रही है एवं नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है लोगों को सुबह के समय सावधानीपूर्वक सड़क मार्ग के नीचे चलने, रोड में व्यायाम नहीं करने हेतु दिया गया समझाइश सुबह काम पर जाने के लिए बस, सवारी गाड़ियों का इंतजार करते हुए रोड किनारे बैठने वाले लोगों को सड़क मार्ग से आवश्यक दूरी बनाकर बैठने हेतु किया गया निर्देशित सड़क मार्ग के आजू-बाजू एवं किनारे पेड़ों पर लगाया गया रेडियम टिकली।सड़क मार्ग के किनारे एवं नो पार्किंग क्षेत्र पर खड़े भारी वाहनों पर की गई ई-चालान की कार्रवाई सीमेंट संयंत्र के ट्रांसपोर्टर, ड्राइवर के साथ बैठक कर यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने हेतु दिया गया हिदायत भारी वाहन गुजरने वाले ग्रामों में सुबह टहलने, दौडने वाले लोगों से सावधानी बरतने हेतु ग्राम कोटवार के माध्यम से की जा रही है मुनादी विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से सड़क मार्ग पर मॉर्निंग वॉक करने वाले एवं व्यायाम आदि करने वाले लोगों की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर मार कर भाग जाने अथवा एक्सीडेंट की सूचना मिलती रहती है। इसका मुख्य कारण लोगों का व्यस्त सड़क मार्ग में असावधानी पूर्वक चलना एवं अभी ठंड के समय में सड़क में कोहरे आदि का फैलना है। उक्त बातों को दृष्टिगत रखते हुए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आज दिनांक 22.10.2024 को सड़क मार्ग में मॉर्निंग वॉक एवं व्यायाम आदि करने वाले लोगों के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया*, जिसके तहत प्रातः 06:00 से 09:00 तक यातायात एवं थानों के बल द्वारा सड़क मार्ग में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को सावधानीपूर्वक सड़क के किनारे मॉर्निंग वॉक करने, सांथ ही सड़क में व्यायाम नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा लोगों से बातचीत करते हुए बताया गया कि सुबह सड़क मार्ग खाली होने एवं अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचने के चक्कर में कई वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं, ऐसे वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन साथ ही आप लोग भी सावधानी का पूरा ख्याल* रखें।इसके साथ ही कई लोग जो काम की तलाश में अथवा बस, सवारी वाहन आदि की तलाश में रोड के किनारे बैठे रहते हैं, उन्हें सड़क से आवश्यक दूरी बनाकर सावधानीपूर्वक बैठने हेतु आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया।

पुलिस द्वारा सड़क मार्ग के किनारे स्थित पेड़ों पर वाहन चालकों को रात्रि, कोहरे एवं शाम के समय प्रदर्शित होने वाले रेडियम टिकली भी लगाने का कार्य लगातार किया जा रहा है, जिससे सुबह के समय सड़क में कोहरा आदि रहने से किसी वाहन चालक को भ्रम की स्थिति पैदा ना हो। इसी क्रम में सड़क मार्ग के किनारे एवं नो पार्किंग जोन में खड़े किए गए भारी वाहनों पर ई-चालान की कार्रवाई भी की गई है।

इसी क्रम में पुलिस द्वारा पहल करते हुए *जिन ग्रामों से भारी वाहन गुजरते हैं उन ग्रामों के नागरिकों को सुबह सडक मार्ग में टहलने, दौडने एवं व्यायाम आदि नही करने एवं हमेशा सावधानी बरतने हेतु ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त श्री सीमेंट संयंत्र के ट्रांसपोर्टर एवं ड्राइवर के साथ बैठक कर उन्हें यातायात नियमों का सख्त से पालन करने हेतु आवश्यक हिदायत दिया गया है। इस दौरान रात्रि के समय डिपर लाइट का प्रयोग करने एवं ग्राम से गुजरने के दौरान संयमित गति से चलाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही नए कानून में निहित विविध प्रावधानों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here