Home Breaking सोमवार से भारी भरकम वाहने केशकाल घाट से नही गुजरेगी

सोमवार से भारी भरकम वाहने केशकाल घाट से नही गुजरेगी

125
0

कोंडागांव : सोमवार से भारी भरकम वाहने केशकाल घाट से नही गुजरेगी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 राजधानी रायपुर से दक्षिण बस्तर को जोड़ने वाली सड़क कोंडागांव जिले के केशकाल घाट में सोमवार से शुरू होगी मरम्मत कार्य भारी वाहनों को किया जाएगा डायवर्ड। राजधानी रायपुर की ओर जाने वाली वाहनों को केशकाल से विश्रामपुरी की ओर से होते हुए कांकेर व चारामा की ओर रवाना होगी। वही दूसरी ओर राजनांदगांव की ओर जाने वाली वाहनों को बेडमा से डायवर्ड किया जयेगा। वही कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि, फिलहाल पहले फेस में सात दिनों तक काम होगा और दूसरे फेस का काम दीपावली के बाद घाट मार्ग को पूरी तरह से बंद करते हुए सड़क नवीनीकरण कार्य किया जाएगा। पहले फेस में छोटी वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी,लेकिन इसके साथ बटराली से होते हुए छोटी वाहनें सीधे खाले खाली मुरवेड राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकली जा सकती है।सुरक्षा की होगी बेहतर व्यवस्था- सुरक्षा के लिहाज से डाइवर्ट मार्ग पर भी चिकित्सा एवं सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की जाएगी। जिस किसी भी तरह की घटना दुर्घटना पर आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here