Home Breaking क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस की कायर्वाही, मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 10 किलो 576 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख 11 हजार रूपये जप्त

क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस की कायर्वाही, मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 10 किलो 576 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख 11 हजार रूपये जप्त

0
क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस की कायर्वाही, मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 10 किलो 576 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख 11 हजार रूपये जप्त<br />
<b>Deprecated</b>:  strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in <b>/home1/khabadyk/public_html/ni3network.com/wp-content/themes/Newsmag/loop-single.php</b> on line <b>60</b><br />

रोहित नैय्यर जबलपुर : विशेष जबलपुर के थाना प्रभारी कोतवाली भुवन प्रसाद देशमुख ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली एक युवक सफेद जैसे रंग की धारदार शर्ट तथा नीला रंग का जींस पेंट पहने है एक बोरी में गांजा लेकर बेचने के लिये पावर हाउस के सामने उखरी रोड़ कोतवाली में घूम रहा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्रवाई करते हुए तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक युवक एक प्लास्टिक की बोरी अपने हाथ  में लिये था जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम पारस गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर कैलाशपुरी थाना गोरखपुर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर प्लास्टिक की बोरी के अंदर खाकी रंग के टैप से पैक किये हुये 6 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, तौल करने पर 10 किलो 576 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख 11 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायर्वाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक संजय गुजर्र, उप निरीक्षक अनिल गौर, उप निरीक्षक रविकरण, आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, खिलेश्वर तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, मन्नू सिंह, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, सतेन्द्र यादव, राकेश बहादुर सिंह, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here