
मध्य प्रदेश: थाना प्रभारी घमापुर सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक चांदमारी तलैया टेस्टिंग रौड चबूतरे पर गांजा पी रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा मुखबिर के बताये हुलिये का युवक चिलम पीते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल बंसल उम्र 24 वर्ष निवासी चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड घमापुर बताया, आरोपी के पास गांजा की गंध आ रही थी। राहुल बंसल द्वारा अवैध रूप से सावर्जनिक जगह में गांजा पीते पाये जाने आरोपी के कब्जे से पारदर्शी पन्नी में 5 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, चिलम माचिस की डिब्बी जप्त करते हुये धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।






