थुलथुली एनकाउंटर में मारी गई महिला नक्सली का जगदलपुर नगर निगम ने किया अंतिम संस्कार
दंतेवाड़ा : नारायणपुर के बॉर्डर ने 4 अक्टूबर को हुए एनकाउंटर में मारी गई महिला नक्सली का शव 12 दिनों तक लेने जब परिजन नहीं पहुंचे तब मृतक महिला नक्सली के शव का अंतिम संस्कार जगदलपुर नगर निगम ने किया, गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को दंतेवाड़ा नारायणपुर के बॉर्डर में स्थित थुलथुली गांव में हुए एनकाउंटर में डीआरजी जवानों ने 35 नक्सलियों को मार गिराया था मारे गए 35 में से 31 माओवादियों के शवों को सुरक्षाबल के जवान मौके से लेकर दंतेवाडा मुख्यालय पहुंचे थे इनमें से 7 शवों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर पीएम के लिए लाया गया था 7 में से 6 माओवादियों के परिजन शव ले गए लेकिन कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा की रहने वाली है 36 साल की मृत महिला नक्सली सोमे का शव लेने परिजन नहीं आए जिसके बाद मेडिकल कॉलेज ने शव नगर निगम को सौंप दिया पुलिस की निगरानी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पीएम के बाद से यह इकलौता शव मेडिकल कालेज की मारच्युरी में रखा हुआ था बता दें कि थुलथुली एनकाउंटर में दुर्दांत नक्सली नीति और कमलेश सहित मारे कुल 35 नक्सली मारे गए इस साल की यह सबसे बड़ी सफलता फोर्स को मिली।