रामलीला मंचन के दौरान सीता माता की खोज के लिए वानर का रूप धारण किए दो कैदी जेल से फरार
उत्तर प्रदेश: उत्तराखंड की हरिद्वार जेल में रामलीला मंचन के दौरान 2 बंदी मौका मिलते ही फरार हो गए। रामलीला में सीता माता की खोज का मंचन था.. बंदी UP के गौण्डा निवासी राजकुमार व रुड़की निवासी पंकज मंचन के दौरान ही खोज के लिए मंच से हटे। जेल में चल रहे निर्माण कार्य के लिए लाई गई सीढ़ी लगाई और जेल की दीवार लांघ गए। अब दोनों बंदियों की तलाश हो रही है। पंकज को क़त्ल के मामले में उम्र कैद की सजा हुई है। वही राजकुमार किडनेप के मामले में सजा काट रहा था। इससे पहले कोरोना काल में लापता हुए 500 बंदियों की तलाश जारी है।
हरिद्वार की रोशनाबाद जेल से 3 दिन पहले फरार हुए प्रवीण वाल्मीकि गैंग के गुर्गे पंकज व रामकुमार का कोई सुराग नहीं लगा है। इनकी गिरफ्तारी को SIT का गठन हो चुका है। अब दोनों बदमाशों पर 50 -50 हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया गया है। बता दे की दोनों बदमाश रामलीला मंचन के दौरान सीता माता की खोज के लिए वानर का रूप धारण किए हुए थे… खोज के दौरान ही दोनों फरार हो गए थे।