Home Breaking छत्तीसगढ़ केसरवानी महिला सभा द्वारा शिवरीनारायण में प्रदेश स्तरीय गरबा प्रतियोगिता का...

छत्तीसगढ़ केसरवानी महिला सभा द्वारा शिवरीनारायण में प्रदेश स्तरीय गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे भाटापारा नगर की प्रस्तुति को मिला प्रथम स्थान

109
0

सारंगढ़: नवरात्रि मां दुर्गा के उपासना पर्व में शिवरीनारायण धाम मेंछत्तीसगढ़ केसरवानी सभा के तत्वाधान में, प्रदेश केसरवानी महिला सभा एवं तरुण सभा के द्वारा, शिवरीनारायण केसरवानी सभा के सहयोग से प्रदेश स्तरीय गरबा का आयोजन मेला ग्राउंड में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अशोक केसरवानी एवंअध्यक्षता, छत्तीसगढ़ केसरवानी महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती विभा विजय केसरवानी ने किया। विशेष अतिथि प्रदेश सभा के संरक्षक प्रोफेसर अश्वनी केसरवानी, विजय केसरवानी एवं रतनमणि केसरवानी, प्रदेश महामंत्री निलेश गुप्ता,

केसरवानी महिला सभा राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती कल्याणी केशरवानी, प्रदेश संरक्षक श्रीमती प्रीति केसरवानी, श्रीमती मनीषा अशोक केशरवानी एवं श्रीमती कविता केशरवानी प्रदेश महामंत्री श्रीमती आरती राजेश गुप्ता, छत्तीसगढ़ प्रदेश

सभा के उपाध्यक्ष रोहित केसरवानी एवं गरीबा केसरवानी, प्रदेश संगठन मंत्री नरेश केसरवानी छत्तीसगढ़ वेलफेयर समिति के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, श्री सुधीर गुप्ता, तरुण सभा प्रदेश संरक्षक मिथिलेश केसरवानी, दीपक केसरवानी, तरुणसभा प्रदेश अध्यक्ष सोमेश केशरवानी, शिवरीनारायण केशरवानी नगर सभा के अध्यक्ष बलराम केसरवानी, महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती अर्पणा केसरवानी, तिल्दा नगर सभा अध्यक्ष महेश केसरवानी थे।कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती जया गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम के निर्णायक श्रीमती अनामिका राजपूत कवर्धा, श्री शरद पांडे शिवरी नारायण एवं श्रीमती शुभांगी सुजीत गुप्ता बिलासपुर थी।पूरे कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक गरबा की प्रस्तुति दिया। जिसमें भाटापारा केसरवानी महिला सभा प्रथम, शिवरीनारायण महिला सभा द्वितीय एवं मुंगेली महिला सभा तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही बेहतर प्रस्तुति हेतु बलौदा बाजार महिला सभा, सारंगढ़ महिला सभा एवं बेमेतरा महिला सभा को विशेष पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा भटगांव महिला सभा को बेस्ट लचीली ग्रुप, चंद्रपुर महिला सभा को बेस्ट जोशीली ग्रुप, दुर्ग भिलाई महिला सभा को बेस्ट रसीली ग्रुप, सरसीवां महिला सभा को बेस्ट मतवाली ग्रुप, नवागढ़ (जांजगीर) महिला सभा को बेस्ट स्माइली ग्रुप, एवं बिर्रा महिला सभा को बेस्ट मनभावन ग्रुप हेतु पुरस्कृत किया गया।नवरात्रि महिलाओं के लिए विशेष महापर्व मां भवानी की कृपा व उपवास के उपरांत भी इतने जोश उत्साह के साथ पूरी टीम ने रास गरबा का प्रदर्शन किया।सभी सामाजिक भाइयों एवं बहनों ने शिवरी नारायण धाम मेला ग्राउंड में भव्य एवं मनमोहक दुर्गा पंडाल “प्रेम मंदिर” में माता का दर्शन किया जिसने भक्तों का मन मोह लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here