तिल्दा नेवरा : ग्राम पंचायत तुलसी नेवरा के अधिकांश जगहों पर विराजित की जाने वाली दुर्गा प्रतिमाओं के लिए पंडाल सज-धज कर तैयार कर लिए गए हैं एक से बढ़कर एक पंडालों में मां आदिशक्ति विराजेंगी। इधर मंदिरों में दिन भर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जगह-जगह भोग भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जगह-जगह मां जगदंबा की प्रतिमा मंत्रोपचार से स्थापना की गई है। माता के दरबार मनोकामना ज्योतिकलश से जगमगा उठे। श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला।
सीएसईबी कालोनी तुलसी नेवरा में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई कालोनी जगमगा उठी। ग्राम के विभिन्न स्थानों में मां आदिशक्ति की सुसज्जित पंडाल छटा बिखेर रही है। मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। इसी के साथ भक्तों का व्रत भी प्रारंभ हो गया है। मंदिर में बजते घंटी और जयकारे से परिसर गुंजायमान देर रात तक होता रहा। श्रद्धालुओं में काफी उमंग और उत्साह देखने को मिला।तुलसी नेवरा के सरपंच गुलाब यदु ने बताया की कालोनी निवासीयो का भरपूर सहयोग मिला जिसके चलते मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई साथ ही ग्राम वासियों में नवरात्र को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।