Home Breaking पत्नी ने अपने भाई भोजाई और चचेरे भाई के साथ मिलकर पति...

पत्नी ने अपने भाई भोजाई और चचेरे भाई के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

164
0

गमछे से गला घोटकर की थी हत्या 24 घंटे में किया पुलिस ने मर्डर का खुलासा,

अनिल उपाध्याय: खातेगांव खातेगांव के तिवड़िया रोड बाईपास के पास हुए मर्डर केस के आरोपियो को पुलिस ने मात्र 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियो ने गमछे से गला घोटकर हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी उसके भाई भोजाई और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 2 अक्टूबर 2024 श्रीगुरुकृपा ट्रेडर्स के पास तिवड़िया रोड बायपास कच्चा रास्ता खातेगांव पर एक व्यक्ति की शव पड़ा होने की सूचना पर डयुटी अधिकारी प्रधान आरक्षक 779 यतीश तिवारी के द्वारा पहुच कर लाश की पहचान संतोष पिता सुरेश बारेला जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम ओलम्बा हाल मुकम ग्राम सिराल्या बुजुर्ग के रुप में की गई ।मौके पर सूचनाकर्ता मृतक के पिता सुरेश पिता रूपसिंह जाति बारेला उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम ओलम्बा हाल मुकाम सिराल्या बुजर्ग की सूचना पर मर्ग रिपोर्ट लेख कर शव का पंचायतनामा तैयार कर जांच पड़ताल की तो मृतक संतोष की गर्दन पर चोट के निशान एवं नाखून के निशान पाए गए, पुलिस द्वारा मृतक का पीएम कराया गया पुलिस को मिली शार्ट पीएम रिपोर्ट मे गला घोट कर मृत्यु होना लेख पाया जाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 103 (1) बीएनएस का कायम कर मामला जांच में लिया।

पुलिस टीम गठित की गई मामला हत्या का होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक देवास श्री संपत उपाध्याय के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कन्नौद श्री आकाश भूरिया एवं एसडीओपी कन्नौद श्री केतन अडलक के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम गठित की गई जिसमें निरीक्षक विक्रांत झांझोट, सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिहं सेंगर, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, सीमा परमार, प्रधान आरक्षक सुनिल प्रजापति, रविन्द्र सिंह तौमर, यतीश तिवारी, गजेन्द्र सिह राजपुत, आरक्षक श्याम उपाध्याय, गोरव सिंह तौमर महिला आरक्षक रंजिता चौबे, एवं पायल को शामिल किया गया पुलिस टीम में जब जांच की तो पता चला कि मृतक संतोष की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व अनिता निवासी श्यामपुरा थाना सिद्धीकगंज से हुई थी।जिनमे आपस मे अक्सर पारिवारिक बात को लेकर झगडा होता रहता था। करीब 8 दिन पहले मृतक संतोष व उसकी पत्नी अनिता का झगड़ा हो गया हुआ था। तब अनिता अपने भाई तुलसीराम के पास खातेगांव में रहने आ गई थी।मृतक संतोष की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व अनिता निवासी श्यामपुरा थाना सिद्धीकगंज से हुई थी जिनमे आपस मे अक्सर पारिवारिक बात को लेकर झगडा होता रहता था। करीब 8 दिन पहले मृतक संतोष व उसकी पत्नी अनिता का झगड़ा हो गया हुआ था।घटना के संबंध मे मृतक संतोष के साले तुलसीराम एवं प्रकाश बारेला से पुछताछ की गई जिसमे यह तथ्य सामने आया कि1 अक्टूबर 2024 को मृतक संतोष अपनी पत्नी अनिता एवं बच्चो से मिलने खातेगॉव आया था जहा पर अपनी पत्नी एवं बच्चो को लेकर जाने की बात पर से संतोष का विवाद अपने साले एवं पत्नी से हुआ इसी बात से क्षुब्ध होकर संतोष के साले तुलसीराम जमरे पिता लालजीराम जाति बारेला उम्र 30 साल निवासी श्यामपुरा थाना सिद्धीकगंज जिला सीहोर के द्वारा गमछे से सन्तोष का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गई ।आरोपी के उक्त कृत्य मे वहा पर मौजुद तुलसीराम की पत्नी माया बाई एवं मृतक संतोष की पत्नी अनिता के द्वारा सहयोग किया ।बाद आरोपी तुलसीराम के द्वारा साक्ष्य छुपाने की नियत से अपने मौसेरे भाई प्रकाश बारेला की मदद से मृतक संतोष के शव को गुरुकृपा ट्रेडर्स के सामने तिवड़िया रोड़ कच्चे रास्ते पर फेक दिया गया। हत्या का ममला होने पर उक्त 4 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी तुलसीराम से घटना मे प्रयोग किया गया गमछा एवं मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है।

हत्या के आरोपी संतोष की हत्या करने वाले आरोपी में तुलसीराम पिता लालजीराम जाति बारेला उम्र 30 साल नि० श्यामपुरा थाना सिद्धीकगंज जिला सीहोर (मृतक का साला), प्रकाश पिता चहदर जाति बारेला उम्र 28 साल नि० श्यामपुरा थाना सिद्धीकगंज जिला सीहोर (तुलसीराम की मोसी का पुत्र / मृतक संतोष की मोसी सास का पुत्र) , माया बाई पति तुलसीराम जमरे जाति बारेला उम्र 23 साल नि० श्यामपुरा , अनिता पति संतोष बारेला उम्र 25 साल नि० ग्राम औलंबा थाना कन्नौद शामिल हे।

आरोपी महिलाओं के बहुत छोटे बच्चे हे हत्या के मामले में पकड़ी गई ननंद भोजाई दोनों महिलाओं के बहुत छोटे बच्चे भी है। जिसमेंआरोपी अनीता बाई के तीन बच्चे हैं। जिसमें यदेश उम्र 5 वर्ष अवालिका 6 वर्ष और वनिता उम्र 4 वर्ष है माया के दो बच्चे हैं भूमिका 6 वर्ष और राजा तीन वर्ष का हे।

इनका कहना है आरोपियों ने हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के लिए संतोष के शव को सुनसान कच्चे रास्ते पर ले जाकर पटक दिया था। लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला घोट कर हत्या करने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here