धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जी की 5148वीं जयंती: अग्रवाल समाज ने निकाली शोभायात्रा, भजन मंडली और सजीव झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
अनिल उपाध्याय खातेगांव : खातेगांव में अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराजा अग्रसेनजी की 5148वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर गुरुवार रात अग्रवाल समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाल। जिसमें बड़ी संख्या में शामिल अग्रबंधु, महाराजा अग्रसेन का जयघोष करते हुए और नाचते-गाते हुए चल रहे थे।इस शोभायात्रा का नगर के अनेक स्थानों पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
अग्रसेनजी की शाही सवारी, गरबा मंडल और सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर इमली बाजार, चमन चौक, बस स्टैंड, तीन बत्ती चौराहा, गणेश चौक, महावीर मार्ग, जवाहर चौक, अटल चौक होते हुए फिर अग्रवाल धर्मशाला पहुंची।महाराजा अग्रसेन चौक पर महाआरती हुई। शोभायात्रा के समापन पर प्रसादी का वितरण किया गया। अग्रसेन जयंती के अवसर पर अभी अग्रवाल परिवारों ने अपने घरों के बाहर दीपक लगाए। अग्रवाल पंचायत कार्यकारिणी, अग्रसेन युवा मंडल, अग्रवाल महिला मंडल सहित समाज के अन्य संगठनों के तत्वावधान में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।