फ़र्ज़ी टाइम मशीन से बुढ़ापे में जवानी की अलख 60 की उम्र में 30 का दिखने की चाहत में लाखो गंवा दिए.
न्यूज डेस्क कानपुर : में बंटी- बबली ने किया ऐसा फ्रॉड.सिर्फ़ 90 हज़ार की कीमत में जवानी वापस लौटाने का ऑफर खरीद चुके थे सैंकड़ो लोग UP के कानपुर में लोगों को जवान बनाने का लालच देकर राजीव दुबे और रश्मि नामी कपल ने कुछ इस तरह फंसाया गया कि कोई ये तक नहीं सोच पाया कि हकीकत में ये आखिर संभव है भी या नहीं? ये लोग ठगों की बातों में आकर मोटी रकम गंवा बैठे। जवान दिखने की चाहत किसे नहीं होती. जब 60 साल के बुजुर्ग के दिल में फिर से 25 का दिखने की हसरत जगाई जाए तो दिल में दबे अरमान कैसे न जागें।
लोगों के इसी इमोशन के साथ खेलने में कामयाब रहे कानपुर के बंटी और बबली. फिल्मों में टाइम मशीन या फिर बूढ़े को जवान बनाने वाली मशीन के बारे में तो बहुत बार सुना है, लेकिन क्या सच में बुजुर्ग को जवान बनाना संभव है, इतना दिमाग किसी ने नहीं लगाया। कानपुर में ‘रिवाइवल वर्ल्ड’ नाम से थैरेपी सेंटर चलाने वाले बंटी और बबली ने शहर में बढ़ते प्रदूषण का फायदा इस कदर उठाया कि लोगों को जरा भी अहसास तक नहीं हुआ कि क्या ये वाकई संभव है।दरअसल कपल ने कहा कि खराब और दूषित हवा की वजह से लोग जल्दी बुजुर्ग हो रहे हैं।वह इजरायल से मंगाई मशीन से उनको ऑक्सीजन थेरेपी देकर कुछ ही महीनों में जवान बना देंगे।कानपुर के रहने वाले प्रिंस गुप्ता ने बताया, मुझे रिवाइवल कंपनी के मालिक राजीव दुबे ने बताया कि उनके पास ısrael से आई एक मशीन है, जिससे इंसान की लाइफ 20 साल पीछे चली जाएगी।डैमेज ऑर्गन सही हो जाएंगे।उन्होंने जिस तरह से इसके बारे में बताया, ऐसा लगा कि ये बात बिल्कुल सही है।राजीव ने कहा कि इस मशीन को इजरायल और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने बनाया है। ऑनलाइन भी इस तरह का डेटा मौजूद होने की वजह से हमने यकीन कर 1 लाख रुपए से ज्यादा इन्वेस्ट कर दिए।