Home Breaking नर्मदा तट पर दो दिवसीय भूतड़ी अमावस्या पर्व का मेला शुरू,देश के...

नर्मदा तट पर दो दिवसीय भूतड़ी अमावस्या पर्व का मेला शुरू,देश के कई राज्यों से 3 से 4 लाख श्रद्धालुओं के स्नान व तर्पण के लिए आने की संभावना

56
0

खातेगांव/देवास अनिल उपाध्याय: देवास जिले के नेमावर के नर्मदा तट पर सर्वपितृ भूतड़ी अमावस्या महापर्व का दो दिवसीय मेला प्रारंभ हो गया हे। अमावस्या पर्व पर दूर दराज ग्रामीण अंचल सहित शहरी क्षेत्र के साथ ही राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य प्रदेशों से नर्मदा के नाभितीर्थ में अपने पितरों का तर्पण करने एवं अपनी कुलदेवी-देवताओं को स्नान कराने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु नेमावर पहुचना शुरू हो गया हे। अमावस्या पर प्रतिवर्ष 3 से 4 लाख श्रद्धालु स्नान व तर्पण के लिए आते हैं। मुख्य रूप से मालवा अंचल के श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है। इस वर्ष पर्व स्नान के लिए तीन से चार लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था की गई है श्रद्धालुओं को किसी तरह से परेशानी ना हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था जुटाई गई है । स्नान वाले घाटों पर स्नान के समय घटना-दुर्घटना से बचाव हेतु नावों को तैराक दल के साथ रखा गया है। साथ ही पुलिस बल की तैनाती भी पूरे मेला क्षेत्र मे की गई है। घाटों पर निरंतर सुरक्षा व्यवस्था की सूचना प्रसारण की व्यवस्था की गई हे।। मुख्य भीड़ वाले स्थानों, घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जा रही हे। गहरे पानी में श्रद्धालु ना पहुंचे, इसके लिए पानी के अंदर बेरिकेटिंग कर घाटों को स्नान के लिए सुरक्षित कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here