कबीरधाम: तितली सम्मेलन कवर्धा के भोरमदेव अभ्यारण्य में तितली सम्मेलन चल रहा है ,इस सम्मेलन का उद्देश्य तितलियों की प्रजातियों का पहचान कर उनका संरक्षण व संवर्धन करना है।सम्मलेन का शुभारंभ 27 सितंबर को सांसद संतोष पांडे ,कलेक्टर गोपाल वर्मा व डीएफओ शशि कुमार ने किया।आपको बता दे भोरमदेव अभ्यारण्य के वन क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में दुर्लभ प्रजातियों के तितलियां मौजूद है जिसका तीन दिवसीय सर्वेक्षण चल रहा है जिसमें विभिन्न प्रतिभागी भाग लिए है,इस सर्वेक्षण में कई प्रकार के तितलियों का मौजूदगी सामने आया है।तितली प्रेमियों द्वारा बताया गया भोरमदेव अभ्यारण तितलियों के लिए स्वर्ग जैसा है,यहां तितलियां प्रचुर मात्रा में विद्यमान है।भोरमदेव में तितलियों के सर्वेक्षण के बाद यहां मौजूद तितलियों के प्रजातियों के नाम व फोटो गूगल में अपलोड किया जायेगा।