फर्जी ट्रेडिंग एप्प का शिकार हुआ बैंक मैनेजर, कई गुना रिटर्न के चक्कर में 21 लाख गंवाए
न्यूज डेस्क जगदलपुर: में एक बार फिर ट्रेडिंग एप्प में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, कई गुना रिटर्न देने का वादा कर शातिर ठगों ने पेशे से बैंक मैनेजर मनोज जोशी से 21 लाख रुपए फर्जी ट्रेडिंग एप्प के जरिए इन्वेस्ट करवा लिए, मोबाइल एप्प में पीड़ित द्वारा इन्वेस्ट की जा रही राशि प्रॉफिट में भी दिखाई जा रही थी लेकिन जब पीड़ित ने यह राशि निकालने की कोशिश की तब पैसे एप्प से विड्रॉल ही नही हुए तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने बोधघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराई बताया जा रहा है की पीड़ित मनोज एक्सिस बैंक बीजापुर में पदस्थ है। गौरतलब है की जगदलपुर में फर्जी ट्रेडिंग एप्प से ठगी के दो मामले पहले भी सामने आ चुके है बस्तर पुलिस ने दोनों ही मामलों में अंतर्राजिय गिरोह पकड़ा एसपी शलभ सिंहा का कहना है की जल्द ही इस मामले में भी पुलिस को अपराधियों तक पंहुचने में कामयाबी मिलेगी।