Home Breaking नहीं थम रहा भालूओ का आतंक 24 घंटे मे तीन लोगो को...

नहीं थम रहा भालूओ का आतंक 24 घंटे मे तीन लोगो को बनाया शिकार,जामवंत योजना पूरी तरह फेल

86
0

नहीं थम रहा भालूओ का आतंक 24 घंटे मे तीन लोगो को बनाया शिकार,जामवंत योजना पूरी तरह फेल

गौरेला पेंड्रा मरवाही : ग्राम बेलझिरिया वन परिक्षेत्र मरवाही क्षेत्र अन्तर्गत में जंगली भालू का आतंक 13 वर्षीय मासूम को मौत की नींद सुलाने के बाद एक बार पुनः तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला,जिसमे से एक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए,वहीं मिली जानकारी अनुसार घटना आज सुबह तकरीबन 5से 6 बजे की है ग्राम बेलझिरिया निवासी चरणसिंह खेरवार उम्र 50 वर्ष,रामकुमार 30वर्ष,सुक्कुल प्रसाद 32वर्ष सभी सुबह छतनी/मशरूम बिनने घर के पास रतनजोत प्लॉट में गए थे तभी भालू ने हमला कर दिया जिससे सुक्कूल प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी के घायलों को। 108 की मदद से मरवाही अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहा इलाज जारी है ।वही करगिकला निवासी सेवक लाल यादव उम्र 30वर्ष, सेमलाल गोंड 45 वर्ष जो की आज सुबह खेत देखने गए थे उनके ऊपर भी जंगली भालू ने आक्रमण कर घायल कर दिया जिन्हे भी डायल 108से मरवाही अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी हैबता दें ग्रामीण क्षेत्र में भालुओं के लगातार आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है फिलहाल देखने वाली बात यह है कि जामवंत योजना के तहत मरवाही वन मंडल में बहुत पैसा आता है परंतु उसके बावजूद इसका उपयोग कहां किया जाता है जिसके कारण भालू लोगों के घरों में घुस रहे हैं एवं उन पर आक्रमण कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here